-पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस बल तैनात।
- सुबह दो संप्रदायों के बीच बनी थी तनाव की स्थिति।
आगरा।प्रवीन शर्मा
फतेहपुर सीकरी में रविवार सुबह रास्ते के विवाद में विशेष संप्रदाय के युवकों ने बवाल किया। दूसरे संप्रदाय के युवक को अपने मुहल्ले में ले जाकर मारपीट की। बचाव में आए उसके परिवार के लोगों पर पथराव और फायरिंग कर दी गई। बवाल में छह लोग घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए आगरा लाया गया है।
फतेहपुर सीकरी के मुहल्ला कादऊ बार और चूड़ी बाजार सटे हुए हैं। चूड़ी बाजार में अल्पसंख्यक संप्रदाय के लोग दरी बनाने का काम करते हैं। ये गली में ही दरी बिछाकर काम करते हैं। रविवार को कादऊ बार मोहल्ले का रहने वाला दिनेश अपनी बहन कृष्णा को दवा दिलाने पैदल ही जा रहा था। दिनेश ने रास्ते से दरी हटाने को कहा तो वे अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। इसके बाद वे दिनेश को पकडक़र अपने मुहल्ले में अंदर की ओर ले गए। तब तक कृष्णा ने अपने इस बात की जानकारी घर जाकर परिजनों को दी। जब दिनेश के परिजन उसे बचाने को वहां पहुंचे तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उन पर पथराव और फायरिंग कर दी। फायरिंग और पथराव होते ही वहां भगदड मच गई। सूचना पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और फायरिंग में घायल हुए दिनेश, कृष्णा, दिनेश का भाई संजय और कुंवरवती देवी सहित छह लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव हो गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। प्रभारी फतेहपुर सीकरी बीआर दीक्षित का कहना है कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। कुछ लोग चोटिल हुए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक नगर बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना था कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
----------------