कोरोना योद्धा पत्रकारों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि





 आगरा।(संजय तिवारी)

 कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों व साहित्यकारों को रविवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिजनों को विश्वास दिलाया कि ताज प्रेस क्लब उनके साथ रहा है और हमेशा रहेगा। जिन पत्रकारों को बिछोह हुआ है, उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।


घटिया स्थित ताज प्रेस क्लब में रविवार को ताज प्रेस क्लब द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार चौधरी सुखराम सिंह, दैनिक स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक संपादक आनंद शर्मा व प्रधान संपादक विजय शर्मा, दैनिक जागरण के पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार अमी आधार निडर व अनूप जिंदल के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार  व केंद्रीय मंत्री रहे अजय सिंह और वरिष्ठ कवि प्रताप दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गई। इन सभी के परिजन भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। इसके साथ ही वरिष्ठ फोटो पत्रकार ब्रजेश सिंह के और वरिष्ठ पत्रकार विभांशु दिव्याल की पत्नी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।

विचार व्यक्त करने वालों में ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजीव सक्सैना, विनोद भारद्वाज व ओम ठाकुर के अलावा भुवनेश श्रोत्रिय, ओम पाराशर, के.पी. सिंह, एम.एल. जैन, अजय शर्मा, ऋषि दीक्षित, आदर्श नंदन गुप्त, महेश धाकड़, नमन आधार, निवेदिता शर्मा, मृदु शर्मा, राजेश शर्मा, लोचन चौधरी, मोहन लाल जैन, मधुमोद के. रायजादा, संजीव शर्मा, अशोक गोयल, अर्पित जिंदल आदि थे। संचालन पूर्व महासचिव संजय तिवारी ने किया। इस दौरान दिवंगतों की याद में दो मिनट का मौन भी रखकर उनके चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।