सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा । जिला आगरा के ब्लॉक अछनेरा-तहसील किरावली में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज शनिवार को राज्यमंत्री चोधरी उदयभान ने सभी जनता की जनसमस्याओं को सुना और उनकी समस्या का निस्तारण किया गया सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर कुछ सम्बंधित अधिकारियों को फोन से वार्ता कर सभी फरियादियों की समस्या का निस्तारण किया गया राज्यमंत्री चोधरी उदयभानसिंह का कहना है कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनता दरबार लगाया जायेगा और सभी जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण भी किया जायेगा राज्यमंत्री ने बताया कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसमें जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा
इस दौरान-डॉ राजेन्द्र सिंह छोंकर,पवन इन्दौलीया,ललित बंसल,हरपाल सिंह, हरिसिंहसूबेदार, तेजसिंह सरपंच, दीवानसिंह,सुनील, कपिल इन्दौलीया, ग्याप्रसाद, संजीवइन्दौलीया, देवेन्द्र इन्दौलीया, आदि लोग मौजूद रहे