पुलिस ने अवैध असलाहो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य दबोचे, एक फरार





- ढाई दर्जन से ज्यादा देसी तमंचे और दो दर्जन कारतूस किए बरामद।


आगरा। प्रवीन शर्मा

जनपद आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में अवैध असलाहों की तस्करी करने वाले गैंग के तीन सदस्य पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिए। उनका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने उनके कब्जे से 27 देशी तमंचा 315 बोर, तीन देशी देशी पिस्टल 32 बोर, एक देशी तमंचा 12 बोर व 24 कारतूस बरामद किए हैं।


 मुखबिर से मिली सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस और स्पेशल क्राइम टीम ने तोरा चौकी क्षेत्र में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की। पुलिस टीम को थोर वर्ल्ड के निकट पेड़ के सहारे डिवाइडर के पास चार लोग हाथों में थैला पकड़े हुए नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को मौके से पकड़ लिया उनका एक साथी फरार होने में सफल रहा। 

पकड़े गए अभियुक्तों में थाना जगदीशपुरा आगरा का फुरकान पुत्र दीपक दीन मोहम्मद, फुरकान उर्फ हकला पुत्र एहसान और रिजवान उर्फ भूरा पुत्र जमील दोनों थाना लोहा मंडी के बताए गए हैं। उनका 14 साथी भागने में सफल रहा। पकड़े दया भक्तों ने बताया कि बेटा जनपद के कुछ लोगों से मुनाफे के लिए अवैध असलाह खरीद कर सप्लाई करते थे। पकड़े गए सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।