आगरा।के.के.पराशर
कोरोना वायरस से जंग में आगरा जीत की दहलीज पर पहुंच चुका है।
जनवरी में सबसे कम मरीज मिले हैं।
जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 48 रह गई है।
जनवरी का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से आगरा के लिए बेहद राहत भरा साबित हुआ।
इस महीने कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हुई और संक्रमण की दर में भी काफी गिरावट आई।
अगर आगरा में 14 दिन में एक भी मरीज़ नही मिलता तो आगरा कोविड-19 फ्री हो सकता है।