एस एन मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदार से की जाती है वसूली



- खून की कमी पड़ी तो तीमारदार से मांगे 4500 सौ रूपए।


- खून मुहैया कराने के लिए अस्पताल कर्मियों के मुंह लगे हैं दलाल।


- अपनी वीडियो बनता देख दलाल खुद को बताने लगा अस्पताल का कर्मचारी।


- कई बार पहले भी एसएन मेडिकल कॉलेज से खून की बिक्री के मामले आए हैं सामने।


आगरा।प्रवीन शर्मा

एसएन मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज को खून उपलब्ध कराने के एवज में तीमारदारों से 4500 रूपये लिए गए हैं। इस पूरे धंधे में अस्पताल में लगे कुछ लोग शामिल हैं।


मामला दरअसल शुक्रवार का है। एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के निकट बनी नई बिल्डिंग में भर्ती एक मरीज को खून की आवश्यकता थी। मरीज के तीमारदार खून उपलब्ध कराने के बारे में कुछ जानकारी करने लगे तो अचानक अस्पताल मैं घूमते एक व्यक्ति ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया और तीमारदारों से खून उपलब्ध कराने की बात भी कही खून उपलब्ध कराने के लिए 45 सौ रुपए की मांग की गई। तीमारदारों ने खून उपलब्ध कराने की बात कह रहे दलाल से खूब मन्नते भी की लेकिन दलाल ने उनकी मजबूरी को नहीं समझा 45 सौ रुपए लेने के बाद ही खून उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। सूत्रों की माने तो यहां खून की बिक्री में लगे दलालों को कर्मचारी की सूचना देते हैं। अस्पताल प्रशासन इस मामले की सही से जांच कराए तो एक दर्जन से अधिक लोगों के हाथ खून से रंगे मिले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।