10 मार्च को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।



अदालत के आयोजन से पूर्व की जा रही हैं तैयारियां।


वादकारियों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की अपील।


आगरा। के एम सिंह

आगामी 10 मार्च को आयोजित किए जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अभी से जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं और न्यायालय के कर्मचारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर जगह-जगह जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।



जिला एवं सत्र न्यायालय दीवानी परिसर मेंं 10 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां शुुरू कर दी गई है, इस क्रम में शानिवार को दिवानी के पुराने सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा की जनता द्वारा बैकों से लिए गए लोन्स का निराकरण करने पर चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा जनपद के सभी बैकों के बकाया राशी पर ब्याज और लोन की किस्त ना भर पाने असमर्थ लोगों की समस्या का निस्तारण 10 मार्च को दीवानी परिसर के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगए। इसमें बैंक के कर्जदाताओं के वादों का निस्तारण भी किया जायेगा। विचार गोष्ठी में आगरा जनपद के सभी बैंक अधिकारियों को जिला विधिक प्रधिकरण आगरा ने निर्देशित कर दिया गया है, दीवानी सभागार में मौजूद सभी सबंधित आधिकारियों के साथ रखी गई बैठक में होनें वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई.  

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट मेघ सिहं यादव, एडवोकेट लक्षमी चंद बसंल आदि मौजूद रहे।