"नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह के नवीन 6 नाट्य संग्रहों का लोकार्पण"।




आगरा।हि वार्ता

रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित गत 49 वर्षों से सतत् गतिशील राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था संस्कार भारती नाट्य केंद्र, आगरा, उत्तर प्रदेश एवं प्रो. राजेंद्र सिंह 'रज्जू भैया' प्रदर्शनकारी कला शिक्षण संस्थान के संस्थापक निदेशक, परफॉर्मिंग आर्ट एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, संस्कार भारती की उत्तर प्रदेश शाखा के पूर्व प्रांतीय सचिव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा के पूर्व प्रधानाचार्य एवं ललित कला संस्थान नाटक  विभाग के पूर्व अतिथि प्रवक्ता एवं अध्यक्ष नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह के नवीन प्रकाशित 6 नाट्य संग्रह नाट्यांजलि भाग - 8, 9, 10, 11, 12, 13 का लोकार्पण यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस में रानी सरोज गौरिहार, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. राहुल राज, रितु गोयल, डॉ. महेश धाकड़, सतीश चंद्र बंसल एडवोकेट,भारत विकास परिषद् ब्रजप्रांत के अध्यक्ष विनय सिंह एडवोकेट, प्रमेन्द्र पाल सिंह लोधी एडवोकेट, संजीव वशिष्ट एडवोकेट, डॉ. विनोद माहेश्वरी, अमित उपाध्याय एडवोकेट द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित रहे लालाराम तैनगुरिया, विवेक शर्मा, विकास बेरी, अनीता परिहार, कीर्ति लोधी आदि ।

आनंद अंकित प्रकाशन गाजियाबाद द्वारा प्रकाशित नाट्यांजलि भाग - 8, 9, 10, 11, 12, 13 में नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह के 20 पूर्णकालिक एवं तीन लघु नाटक संकलित है ।

लोकार्पित संकलित नाटक हैं :-

शांति, सुरंगमा, सुखदा, लाखारानी, राजलक्ष्मी, अमरकांत, मृगनयनी, कुमुद रेवती, सुधा, चाणक्य-चंद्रगुप्त, नीरजा, कुसुम, साम्राज्ञी धर्मा, राजनर्तकी चंद्रलेखा, गुड़िया, ज्वालामुखी, युवराज अशोक युवराज्ञी देवी, सुज्वला, यमुना, पद्मा ।

जिन चर्चित रचनाकारों के उपन्यासों एवं कहानियों के कथ्य को केंद्र में रखकर नाटकों की रचना की गई उनमें प्रमुख हैं बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय (आनंदमठ), प्रेमचंद (कर्मभूमि), शिवानी (सुरंगमा एवं चल खुसरो घर आपने), डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा (मृगनयनी), जयशंकर प्रसाद (कंकाल), पद्मा सचदेव (अब न बनेगी देहरी), धर्मवीर भारती (गुनाहों का देवता), शरद पगारे (पाटलिपुत्र की साम्राज्ञी), मालती जोशी (पाषाण युग, निष्कासन, ज्वालामुखी, पटाक्षेप) ।

इसके पूर्व नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह के सात नाटक संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें कुल 50 नाटक संकलित हैं ।

श्री सिंह ने लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह ने ।

लोकार्पण के अवसर पर अलका सिंह ने बताया की श्री सिंह के नवीन प्रकाशित 6 नाटक संग्रह का सेट रंग संस्थाओं, कलाकारों और विद्यालयों को पंद्रह सौ रुपए अग्रिम भेजने पर उपलब्ध कराया जा सकता है । सैट के लिए नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह से एवं आनंद अंकित प्रकाशन के व्यवस्थापक अंकित कुमार सिंह से संपर्क कर सकते हैं।