इटावा अखिलेश यादव का बयान




इटावा।हि वार्ता

इटावा अपने गांव सैफई में अखिलेश यादव ने किसानो का समर्थन करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना,कहा कानून वापस होना चाहिए जो सरकार ने MSP जो तय की थी वो किसानों को नही मिल रही, वहीं पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया को लेकर भी कहा कि भाजपा को इटावा व आसपास की ज्यादा चिंता रहती है ।

इटावा आने पर गांव सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का किसानों 

पर बयान ..अखिलेश यादव ने कहा कि सपा पहले दिन से ही किसानों के साथ है ,ये खड़े सपा कार्यकर्ता के साथ साथ किसान भी हैं। बीजेपी ने जो MSP सरकार ने तय किया था वो कितने किसानों को देने में कामयाब हुए थे,कितने खरीद केंद्र थे कितनी मंडिया थी क्या हुआ,कानून वापस होना चाहिए नियम और कानून ऐसा बनना चाहिए।जो सरकार ने MSP तय की वो किसानों को नही मिल रही है, आरक्षण को लेकर कहा कि भाजपा के लोगो को इटावा व आसपास के लोगो की जनता की चिंता रहती है । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इटावा से जुड़ गया, कानून व्यवस्था की जानकारी करने पर पूरे प्रदेश की मुख्यमंत्री का गृह जनपद में 1 महीने में कितने अपराध हुए हैं कितनी घटना हुई हैं वहां की जनता सुरक्षित नहीं है तो उत्तर प्रदेश का क्या हाल होगा।


बाईट:-अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री )


रिपोर्ट- राजेश प्रजापति इटावा यू0पी0