राज्य विद्युत परिषद जूनियर इन्जीनियर्स का आज मौन व्रत।

 



लखनऊ।प्रेमशर्मा

 रा वि प जू ई संगठन (उ प्र) के केंद्रीय कार्यालय  सहयोग सदन 6यगोखेले मार्ग पर एक आपात बैठक कर आगामी 6 मार्च को कार्यालय अवधि में शक्ति भवन प्रांगण में होने वाले  मौन व्रत सत्याग्रह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। 

इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ई जी वी पटेल ने कहा कि संगठन के न्यायोचित मांगो पर स्पष्ट सहमति बनने के बाद भी ऊर्जा प्रबंधन द्वारा उसे परिणामध्आदेश में परिवर्तित नही किया जा रहा है, सरकार।ऊर्जा प्रबंधन की चल रही तमाम योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वित करने एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपने संवर्ग की सदैव महती भूमिका रहती है, इसके बावजूद बार-बार वार्ता एवं चर्चा के बाद भी दोहरी नीति के तहत जायज मांगो की लंबित रखना कही न कही संवर्ग उत्पीड़न को दर्शा रहा है। जिसका गंभीर संज्ञान लेकर के अध्यक्ष/महासचिव ने आगामी 6 मार्च को शक्ति भवन प्रांगण में मौन व्रत सत्याग्रह का निर्णय लिया है।संगठन के केंद्रीय महासचिव ई जय प्रकश ने अपने वक्तव्य में कहा कि  मौन व्रत सत्याग्रह के समर्थन में पूरे प्रदेश के समस्त सदस्य  उत्साहित है तथा ऊर्जा प्रबंधन से बनी सहमतियों के अनरूप आदेश निर्गत न होने की दशा होने वाले किसी भी आंदोलन का प्रबंधन स्वयं जिमेदार होगा। संगठन के केंद्रीय कार्यालय में आहूत बैठक मे मुख्य रूप से  केन्द्रीय संरक्षक ई एस बी सिंह ईऽअरविंद कुमार झा,ई पंकज कुशवाहा ,ईऽपी के सिंह,ई राम इकबाल ,ई अजय यादव , ई अनिल पाठक,ई इन्द्रेश चैधरी, ई डी के प्रजापति, ई चंद्रशेखर, ई दिवाकर यादव ई शैलेन्द्र, ई,संजीव वर्मा ,ई अरविन्द यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।