दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता कार्मिको की समस्या निराकरण के लिए ऊर्जा मंत्री, मांग पत्र।

 



लखनऊ। प्रेमशर्मा

प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओ कार्मिको की अनेको जवलंत मुद्दों पर आज उ.प्र.  पावर आफीसर्स एसोशिएसन  के पदाधिकारियो ने प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा से शक्ति भवन सभागार में मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र सौपा। कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल ने  मांग पत्र मे सभी बिजली कम्पनियो में अनिवार्य रूप से निदेशक के पद पर प्रतिनिधित्व देने  सभी निगमों में रिक्त पदों पर अबिलम्ब भर्ती शुरु किये जाने वर्ष 2005 के पहले निकले विज्ञापन के आधार पर भर्ती किए गए कार्मिको को पेंशन का लाभ देने आये दिन बिलिंग व्यवस्था में आ रहे गतिरोध के चलते उपभोक्तवाओ की नाराजगी को खत्म करने के लिए बिलिंग व्यवस्था को सुचारु चलाने के लिए अबिलम्ब प्रबंधन स्तर से निर्णय लिए जाने की मांग रखी है। इसके अलावा विगत दिनों प्रोनत बैगलॉग बैच के अधिशाषी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोनती लगभग 2 दर्जन अभियंताओ के बंद लिफाफे को अबिलम्ब खुलवाकर उन्हे अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोनती किये जाने की मांग उठाई और वर्ष 2013-4 में 40 प्रतिशत कोटे के तहत पदोनती सहायक अभियंताओ की वरिष्ठता में आ रही विसंगति  को नियमो की परिधि में दूर कराई जाने की मांग उठाई।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एसोसिएसन के पदाधिकारियो  से पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओ की सभी छोटी बड़ी समश्याओ को अबिलम्ब निस्तारित कर उनका विस्वास जीतने पर जोर दिया और कहा एसोसिएसन की सभी मांगो पर सरकार  गंभीरता से विचार करेगी। ऊर्जा मंत्री द्वारा चेयरमैन पावर कार्पोरेशन को कार्यवाही के निर्देश जरी किए गये और कहा  किसी भी अभियंता कार्मिक के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।