एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा समर कार्यक्रम 2021 का शुभारंभ


हिन्दुस्तान वार्ता, नोएडा।

एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा हर वर्ष अपने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए समर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसका उददेश्य छात्रों को ग्रीष्म अवकाश में अपने अध्ययन का विस्तार करने का अवसर प्रदान करना है। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए भविष्य में सेमेस्टर के भार को हल्का करने या अपनी रूचि के नए पाठयक्रमों का पता लगाने या साल बचाने के बैक पेपर को क्लियर करने और उन पाठयक्रमों को तैयार करने का अवसर प्रदान करते है जो उन्नत स्तर के पाठयक्रमों के लिए पूर्व आवश्यकतायें है। इस वर्ष भी छह सप्ताह के लिए आयोजित इस आॅनलाइन समय कार्यक्रम में विभिन्न 350 से अधिक पाठयक्रम में लगभग 1567 छात्रों ने नामांकन किया है।


एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने बताया कि समर कार्यक्रम पाठयक्रम विभिन्न विषयों जैसे इंजिनियरिंग और तकनीकी, बायोसाइंस और बायोटेक्नोलाॅजी, प्रबंधन, कला, समाजिक विज्ञान, विधि आदि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कम अवधि के लिए प्रदान किये जाते है लेकिन नियमित सेमेस्टर पाठयक्रम के रूप पर्याप्त अनुशासन साथ पेशकश किये जाते है। इस वर्ष भी 19 मई से छह सप्ताह के लिए समर कार्यक्रम आॅनलाइन का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न 350 से अधिक पाठयक्रमों की पेशकश की गई है और लगभग 1567 से अधिक छात्रों ने ग्रीष्मकालीन पाठयक्रमों के लिए नामांकन किया है। डा शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल के दौर में घर बैठकर छात्रों के अकादमिक ज्ञान को उन्नत करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा आॅनलाइन समर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे छात्र सुरक्षित भी रहे और अपने ज्ञान मे ंइजाफा कर सके।

----------------------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए संर्पक करें - अनिल दूबे - 9818671697