कोरोना संक्रमण फैल रहा है तेजी से।
कारखाने संचालित हैं - ग्रामीण अंचल से कारखानों में श्रमिकों का आना जाना है जारी।
कोरोना को रोकने के लिए श्रमिकों का प्राथमिकता पर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो अनिवार्य।
यह तभी संभव होगा जब कारखाने परिसरों पर लगाए जाएं बूथ।
रिहासी सोसायटी /अपार्टमेंटों में भी वैक्सीनेशन हो बूथ बनाकर।
आगरा।हिन्दुस्तान वार्ता
आज दिनांक 18 मई 2021 को चैम्बर, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन के अथक प्रयासों से कोरोना संक्रमण के फैलने पर शीघ्र ही में कुछ सफलता मिली है। इससे आशा की एक नई किरण जगी है। इस हेतु यह नेशनल चैम्बर प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करता है। किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण अभी भी तेजी से फैल रहा है और वर्तमान में कारखाने संचालित हैं। इस वजह से ग्रामीण अंचल से श्रमिकों का आना-जाना बना हुआ है। श्रमिकों के आने जाने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही हैं। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता है। श्रमिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना अनिवार्य होना चाहिए, तभी संक्रमण रुक सकेगा। चूँकि श्रमिक टीकाकरण केंद्रों पर जाने में विभिन्न कारणों से परहेज करते हैं और श्रमिक वर्ग में वैक्सीनेशन बहुत ही कम संख्या में हो सका है। श्रमिक वर्ग में वैक्सीनेशन न होने के कारण कारखाने परिसर में कार्यरत स्टाफ एवं कारखाने स्वामियों को भी संक्रमित होने की संभावना बनी हुई है। जिससे संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय को एक पत्र लिखकर मांग की है कि कारखाने परिसरों में बूथ बनाकर श्रमिकों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाये। इस हेतु कारखाने स्वामियों से सहयोग हेतु समन्वय स्थापित किया जा सकता है।
श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन, श्रीकिशन गोयल ने कहा कि सरकार के शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए कारखाना परिसरों में बूथ लगाने से कारखाने स्वामियों, श्रमिकों एवं चिकित्सकों सभी को सुविधा रहेगी और लक्ष्य भी प्राप्त हो सकेगा। चैम्बर हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है।
चैम्बर अध्यक्ष ने आगे कहा कि द्वितीय प्राथमिकता अपार्टमेंट्स जहां पर 50 से अधिक परिवार हैं, में भी बूथ लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए। इससे महिलाओं एवं बच्चों जो भय के बाहर नहीं निकल रहे हैं, में भी बचाव हो सकेगा। आवागमन न होने से लाभार्थियों एवं चिकित्सकों दोनों को सुविधा रहेगी।
कारखाना स्वामियों एवं प्रबंधकों से श्रमिकों के वैक्सीनेशन हेतु अनुरोध :- चैम्बर के उपाध्यक्ष द्वय अनिल अग्रवाल एवं सुनील सिंघल तथा कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने कारखाना स्वामियों एवं कारखाना प्रबन्धकों से अनुरोध किया है कि श्रमिक वर्ग का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए। श्रमिकों में टीकाकरण के लिए जागरूकता की जाये और उन्हें टीकाकरण के प्रोत्साहित किये जाए। बिना टीकाकरण के श्रमिकों का कारखाने में प्रवेश वर्जित किया जाये। इससे श्रमिकों में शत -प्रतिशत टीकाकरण हो सकेगा।