लाकडाॅउन के दौरान बिजली के बिल माफ किये जाये ।

 




मोदी नगर 29 मई (हि. वार्ता ) कोरोना- 19 के दौरान व्यापारियों को हो रहे नुकसान को लेकर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमित गोयल नेतृत्व में गत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार उमाकांत तिवारी को सौंपा है ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना- 19 के चलते लागू लाकडाॅउन में व्यापारियों की दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहे हैं और बंद हैं । ऐसी स्थिति में लाकडाॅउन के दौरान बिजली के बिल माफ किये जाये । इसके अतिरिक्त सप्ताह में तीन दिन बाजार खुलने की शुरुआत एक निश्चित समय सीमा के लिए तय हो ।पंजीकृत जिन व्यापारियों का कोरोना के चलते निधन हो गया है उनको सरकार की तरफ से पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये । 

अमित गोयल ने व्यापारियों की अन्य समस्याओं तहसीलदार उमाकांत तिवारी के समक्ष रखा ।

इस मौके पर मुख्य रूप से निर्दोष खटाना, संजीव शर्मा, रमेश खुराना, हिमांशु अरोरा, गौरव रोहिला, व तुषार रूहेला मौजूद थे। 

राहुल शर्मा, समाचार संपादक, चमकता युग, मोदी नगर गाजियाबाद ।