जरुरतमंदो रिक्शा चालकों को राशन, मास्क, पैक्ड फूड बिस्कुट फ्रूटी चिप्स का पैकेट

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

आज 34 वे दिन भी उ.प्र. पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है । जहा एसोसियसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार कोविद संक्रमित मरीजों जरुरतमंदो मजदूरों व गरीबो की लगातार  राशन दवा मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध करा रहा है।

 पावर ऑफिसर्स असोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क को 2 बेटियों का फोन आलमबाग सूजानपूरा से आया जिसमे दोनों बेटियों ने कहा मेरी माँ बीमार है  और हम कपड़े की दुकान पर काम करते है घर में खाने की परेशानी हो रही  राशन नहीं है मेरी हेल्प कर दे बहुत परेशान हु । 25 मिनट में एसोसिएसन के  कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर.पी. केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार उन्हे आटा दाल चावल  का 10 किलो का एक पैकेट और नमक मसाला तेल मास्क सेनिटाइजर उपलब्ध कराया। उनको पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आगे भी परेशान मत होना हम सब आपके परिवार की हेल्प करेंगे।वही आज दूसरी ओर एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क द्वारा पूरे लखनऊ में सैकड़ो जरुरतमंदो मजदूरों रिक्शा चालकों  को मास्क सहित  पैक्ड फूड बिस्कुट फ्रूटी चिप्स का पैकेट उपलब्ध कराया गया अभी भी लॉक डाउन के चलते बड़ी संख्या में जरूरतमंद परेसांन है जिनकी हेल्प के लिए एसोसिएसन के पदाधिकारी अपने दैनिक कार्यो के साथ उनकी हेल्प में लगे है। पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री एसपी सिंह सचिव आर.पी. केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा एसोसिएसन लगातार अपने विभागीय दायित्वो के साथ लोगो की हेल्प भी करता रहेंगा।एसोसिएसन ने आगे भी जरुरतमंदो की मदत के लिए अपने संसाधनों की समीक्षा के बाद यह तय किया है लगातार बाबासाहब पे बैक टू सोसाइटी के तहत मदत का सिलसिला जारी रहेगा।