संयुक्त मोर्चा द्वारा एसमा लगाए जाने की निंदा

 



प्रेमशर्मा,लखनऊ। 

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वी पी मिश्रा और महासचिव शशि कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेउं लगाए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी पूर्व से सरकार द्वारा लगातार छला जा रहा है । कर्मचारियों के साथ विगत वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । कर्मचारी महंगाई से परेशान है परिवार चलाना मुश्किल है सरकार कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान ना देते हुए उसे आंदोलन के लिए मजबूर करती है और कर्मचारियों के प्रतीकात्मक आंदोलन के बाद सरकार द्वारा एस्मा लगाया जाना किसी तरह से कर्मचारी हितों के प्रति उसकी संवेदना को नहीं दिखाता, बल्कि सरकार की  संवेदनहीनता का परिचायक है।लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है ऐसे समय में जबकि कर्मचारी खुद अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहा है तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ना कि डराया जाना चाहिए।