आगरा। उप्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर डिजिटल धरना दिया तथा राज्यपाल महोदय से मांग की कि वह अविलंब उनको पदमुक्त करके सीबीआई द्वारा फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के आधार पर अपने भाई को कैसे विश्विद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनवाया गया, पंचायत चुनाव में मृत शिक्षा कर्मियों के गलत व सत्यता से परे आंकड़े बताना, करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन कौड़ियों के भाव से कैसे खरीदी गई, इसकी जांच कराई जाना अत्यंत आवश्यक है, उनके पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच व कार्यवाही संभव नहीं हो सकती है।
इसके अलावा इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा कराए जाने से पूर्व सभी छात्रों व कर्मचारियों का शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाए जाने की मांग की गई, ताकि संक्रमण से बचाव किया जा सके।
कार्यक्रम में नंदलाल भारती, शाहिद खान, आई डी श्रीवास्तव, इदरीश मेव, राम प्रकाश बघेल, इब्राहिम जैदी, सरवन कुमार माहौर, राजेंद्र अग्रवाल, राजेन्द्र सोनकर, मुकेश राठौर, लखन माहौर आदि शामिल थे।