अभियंता को मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा: सुरजीत निरंजन

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे अभियंताओं के लिए उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष इं. सुरजीत सिंह निरंजन ने प्रदेश सरकार से कैसलेस सुविधा दिए जाने की मांग की हेै।

इं. सुरजीत सिंह निरंजन के अनुसार प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों,निगमों,सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता अधिकारी अपने सरकारी दायित्वों के अतिरिक्त कोरोना महामारी की रोकथाम, उससे बचाव व त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की ड्यूटी करते समय कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसमें कई अभियंता अधिकारियों का कोरोना से संक्रमित होने के कारण देहान्त भी हो गया है। उन्होंने बताया कि अनेक अभियंताओं द्वारा एसोसिएशन को बताया गया है कि कोरोना के इलाज में अस्पताल का बिल अधिक हो गया है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार द्वारा इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा दे दी जाए तो अभियंता अधिकारी प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकें। सेवानिवृत्त अभियंताओं को भी प्राप्त हो रही पेंशन से कोरोना के इलाज में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उ.प्र. इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंताओं को कोरोना के इलाज हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिये जाने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है, जिससे कोरोना से संक्रमित अभियंता अधिकारी प्राइवेट अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकें।