हिन्दुस्तान वार्ता।अजितप्रतापसिंह लालू
रुरा ,कानपुर देहात।थाना क्षेत्र के बनीपारा महाराज में खराब लाइन को ठीक करते समय करंट लगने से एक संविदाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने शव को नीचे उतारा गया। । तत्काल बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और पांच लाख रुपये मुआवजे का चेक देने की बात कही।
मनीष उर्फ मुकेश बिजली विभाग में लाइनमैन (संवदादाकर्मी) के पद पर तैनात था। मौजूदा समय में वह बनीपारा फीडर पर काम करता था। शुक्रवार को बिजलीघर से बनीपारा को जाने वाली लाइन में फाल्ट हो गया था। सुबह करीब 4बजे बिजलीघर से शटडाउन लेने के बाद लाइन ठीक करने पहुंचा। वह खंभे के सहारे लाइन पर जोड़ने का कार्य कर रहा था, तभी अचानक लाइन में करंट आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह जल गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। शव विद्युत लाइन पर झूल गया।
ग्रामीणों ने बिजली बंद कराई और करीब एक से ड बाद शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।
शुक्रवार को तहसीलदार सदर एसडीओ ईश्वर चन्द्र तिवारी उन्होंने परिजनों को पांच लाख का चेक दिया।