हिन्दुस्तान वार्ता।
सुंदर और आनंद की अनुभूति प्रकृति द्वारा दी गई अनेक सम्पदाओं से होती है ,उसमें भी जब रंग बिरंगे फूल को देखते हैं तो मन आनंद व उत्साह व आत्मीयताओं से भर जाता है।
लाखों तरह के रंग बिरंगे फूल बहुत आकर्षक होते है परंतु उन सभी फूलों में भी गुलाब का फूल का नाम सबसे पहले ज़हन में आता है क्योंकि उसका नाम आते ही इसकी खुशबू ,सुंदरता, प्रेम का एक आत्मीय अहसास करा जाता है जो कि लाखों रुपए का उपहार भी नहीं करा पाता है| ऐसे ही आज का दिन गुलाब के फूल जो राष्ट्रीय गुलाब दिवस के रूप में पहचान रखता है उसकी बात कर रहे हैं|
गुलाब के फूल का नाम सुनते ही आंखों के सामने सुंदरता और कोमलता अपने जीवन के दिन व पल का आभास होने लगता है। गुलाब का फूल अनेक रंग व रूप के होते हैं और हर फूल अपने रंग और खुशबू के कारण पसंद किया जाता है, वैसे तो फूलों में कमल को राष्ट्रीय फूल माना गया है, लेकिन गुलाब को फूलों का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
🌹आपको राष्ट्रीय रोज डे (National Rose Day) के मौके पर अपने प्यार को रोज़ देना चाहिए|🌹
राष्ट्रीय रोज डे हर साल जून के सेकेंड सेटरडे को सेलीब्रेट किया जाता है। पिछले साल 13 जून था इस बार 12जून 2021 हैं|
राष्ट्रीय रोज डे की शुरूआत स्वीडिश रोज हाउस बोर्ड की ओर से की गई थी। रोज यानी गुलाब केवल प्यार या श्रृंगार ही नहीं ,रोज़ के अन्य बहुत से फायदे होते हैं। गुलाब का पेय पदार्थ लेकर इसका प्रयोग सौन्दर्य प्रसाधन में इस्तेमाल किया जाता है ।जब गुलाब से स्नान किया जाता है तो शरीर को एक दम तरोताज़ा कर देता है ।गुलाब के गुणों के कारण ही ये लोगों के बीच मुहावरे की तरह पॉपुलर है। जब कोई सुंदर लगता है तो अक्सर सुना होगा *गुलाब का फूल लग रहे है * गुलाब को प्यार और सुंदरता का पर्याय माना जाता है।।जनाब यह गुलाब है जो शायर की शायरी और गुलाब से निर्मित इत्र की ख़ुशबू महफ़िल की जान होती है|
आप भी जानते है इसका दवाई मे बहुत इस्तेमाल होता है|गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट कम्पाउंड होते हैं।ये पॉलीफेनोल से कैंसर का , हार्ट डिसीज, टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम कम हो जाता है। जो लोग रोज टी का सेवन करते हैं उन्हें गैलिक एसिड की उचित मात्रा प्राप्त होती है।
एंटी इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टी होने के कारण गुलाब शरीर के लिए लाभकारी होता है।
जिस तरह से गुलाब की पत्तियां स्किन के लिए लाभकारी होती हैं, ठीक उसी तरह से रोज वॉटर के भी बहुत से फायदे होते हैं। आंखों में लालिमा आने पर गुलाब जल या रोज वॉटर का यूज किया जा सकता है। अगर आंख में सूखापन लग रहा है तो भी गुलाब जल का प्रयोग किया जा सकता है।
गुलाब एक फ़ायदा अनेक ,गुलाब केवल महिलाओं का ही नहीं पुरुष का भी सौंदर्य प्रसाधन का आइटम है चाचा नेहरू की जवाहर कट जैकेट और कोट में गुलाब लगते ही शाही हो जाता है। सभी देश वसियों को राष्ट्रीय रोज डे की शुभकामनाएँ।
राजीव गुप्ता जनस्नेही कलम से।
लोक स्वर आगरा ।
फोन नंबर 98370 97850
Email rajeevsir.taj@gmail.com