विशेष अभियान: 159 मीट्रिक टन कूडा उठाया, 201 स्थान गार्बेज मुक्त

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

नगर निगम के तीन दिवसीय सप्ताहिक अभियान के तीसरे दिन आज जोन छह के कुडियाघाट, गोमती बंधा, गऊ आदि से 159 मीट्रिक टन कूडा उठाया गया और 201 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने अभियान की जानकारी में बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण तथा  संचारी एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत नगर निगम परिक्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु लखनऊ नगर निगम, द्वारा प्रत्येक शनिवार, रविवार, एव सोमवार, को विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 05 जून 2021 को जोन-06 क्षेत्रांतर्गत कुडिया घाट, गोमती बंधा, सें गऊघाट, गोमती बंधा, तक लगभग 3.5 कि0मी में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। तत्पश्चात जोन-5 के अन्र्तंगत केशरी खेड़ा वार्ड़ मे  उक्त अभियान संचालित किया गया। इस सम्पूर्ण अभियान में प्रतिदिन लगभग 1200 सफाई कर्मचारियों द्वारा 110 वाहनों की मदद से 159 मीट्रिक टन कूडा उठाया गया एवं 201 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 95 नालेध्नालियों को साफ कराते हुए मौके पर ही सिल्ट का उठान कराया गया। इसके अतिरिक्त प्रचार विभाग द्वारा अवैध रूप से लगाये गये लगभग 200 होर्डिंग्स, सड़क किनारे लगे हुए लोहे के साईन बोर्डस, बैनर, पोस्टर हटवा कर जब्त किये गये, साथ ही सड़क पर पड़े हुए मलबाध्भवन निर्माण सामाग्री को अभियत्रण विभाग द्वारा हटाते हुए जब्ती की कार्यवाही की गयी। 6 जून 2021 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा अपर नगर आयुक्त, अमित कुमार के साथ उपरोक्त विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा धौधांखेड़ा मोहल्ला के एक नाले में पानी का बहाव कम होने पर पुनः सफाई के निर्देश देते हुए विशेष सफाई अभियान कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया।


 कलंकार कॉलोनी से अतिक्रमण  हटवाया 


 नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार , प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येंद्र सिंह एव जोन- 4 के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधीक्षक राजू गुप्ता, राजेन्द्र पाल, राजस्व निरीक्षक पंकज पटेल, 296 के सदस्य एव इंजिनीरिंग अनुभाग के सदस्यों तथा थाना निशातगंज की भारी पुलिस टीम की उपस्थिति में, टीम लीडर अनिरुद्ध कुमार, मनोज कुमार ई टी एफ व पी आर डी जवानों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कलंकार कॉलोनी, न्यू हैदराबाद के पास नाले पर किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया।