शहर के 46 सार्वजनिक स्थानों से हो रहा भोजन पैकेट वितरण

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

नगर निगम द्वारा स्थापित कम्युनिटी किचेन इस कोरोना कफ्र्यू में जरूरतमंद और भूखों के लिए तैयार भोजन के पैकेट शहर के 46 सार्वजनिक क्षेत्रों और आठ कोविड अस्पतालों के आसपास जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।नगर आयुक्त ने बताया कि कोरोना (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु उ.प्र. सरकार द्वारा लागू लॉकडाउनध्कोरोना कर्फ्यू के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि विभिन्न कार्य बंद होने की स्थिति में उपरोक्त कार्यो से जुड़े हुएवं प्रतिदिन की आय से पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति जैसे मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गीध्झोपड़ियो के निवासियों तथा मरीजो, तीमारदारो की समस्या को देखते हुए कल्याण मंडप, जियामऊ,सामुदायिक केंद्र मालवीय नगर केशव कल्याण मंडप,लक्ष्मण गौशाला, जानकीपुरम, इंजीनियरिंग गौशाला के पास,एल.डी.ए. सामुदायिक केंद्र, विराट खंड गोमती नगर, रैन बसेरा, गीतापल्ली, आलमबाग,अधिशासी अभियंता कार्यालय, घंटाघर, चैक, आवास विकास कन्वेंशन सेंटर, ए-ब्लॉक, इंदिरा नगर,नगर निगम कल्याण मंडप औरंगाबाद, निकट रेलवे क्रासिंग कम्युनिटी किचेन से तैयार ए विशेष भोजन का वितरण विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्तियों को निम्नवत् क्षेत्रों में किया गया। कंट्रोल रूम में आने वाली सूचना के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी भोजन पहुँचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 अस्पताल में कोरोना से ग्रसित मरीजो के तीमारदारो की भोजन की समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा कम्युनिटी किचेन में निर्मित भोजन के पैकेटो का वितरण किया गया।