रेडक्रास भवन के स्पेशल महिला बूथ में 5O मे 32 का हुआ वैक्सीनेशन।



 इटावा। हिन्दुस्तान वार्ता

मंगलवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा  के रेडक्रास भवन  में बने स्पेशल महिला बूथ में 32 महिलाओं का  वैक्शीनेशन किया गया। उक्त जानकारी इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा इटावा के चेयरमैन डॉ० केके सक्सेना व  सचिव  हरीशंकर पटेल ने देते हुए  बताया कि 22 जून को स्पेशल महिला बूथ में 18 वर्ष और उससे ऊपर तथा 45 तक की मे 5O मे 32 महिलाओं , जिनमें ज्यादातर युवा छात्राएं शामिल थीं , को कोविडशील्ड वैक्सीन रेडक्रास भवन में 5 बजे तक लगायी गई।साथ ही वैक्सीनेशन कराने वालों को राज्य रेडक्रास सोसाइटी से प्राप्त मास्क जिलाधिकारी इटावा के निर्देशन मे रेडक्रास,इटावा द्वारा मास्क भी लगातार प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि हम लोग वैक्सीनेशन के महत्व को लोगों को समझाकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित भी कर रहे हैं। साथ ही जो किसी कारण अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कराने में भी सहयोग कर उनकी वैक्सीन भी लगवा रहे हैं।

  आज के बूथ को संचालित करने में मेडीकल केयर यूनिट से बीरेन्द्र ,रेडक्रास इटावा के कोषाध्यक्ष- विजय शंकर वर्मा, स्पेशल ऐसोसिएट सदस्य- राजेश ,लाइफ मैंम्बर सुभाष चन्द्र जैन, जितेन्द्र कुमार ,हिन्दु युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष -भानू प्रताप सिंह ,सयोजक- सुनील चौहान तथा समाज उत्थान समिति,इटावा के विकास कुमार ,डॉ0 अनिल शंकर, सुरेखा (ANM), ललतेश - (आशा) की भूमिका सराहनीय रही।


राजेश प्रजापति इटावा