केसरीखेड़ा वार्ड हटाया गया 77 मीट्रिक टन कूड़ा

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

 सफाई एवं सैनीटाईजेशन व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जोन-5 के अन्तर्गत केसरीखेड़ा वार्ड में विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान में 1150 सफाई श्रमिक एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुये 88 वाहनों की मदद से 77 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाकर 90 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया, साथ ही 95 नाले,नालियाॅ को मौके पर साफ कराया गया एवं 10 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाकर खाली कराया गया तथा 80 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिंग्स हटवाये गये।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण आज प्रातः 11 बजे महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त अमित कुमार एवं क्षेत्रीय पार्षद जितेन्द्र कुमार यादव भी उपस्थित थे। महापौर द्वारा केसरी खेड़ा वार्ड अन्तर्गत धैंधा खेड़ा, मेंहदी खेड़ा, दौदा खेड़ा, गंगा खेड़ा, विक्रम नगर इत्यादि क्षेत्रों का सघन भ्रमण करते हुए धैंधा खेड़ा स्थित नाले में सिल्ट जमा होने एवं पानी का बहाव कम होने पर पुनः साफ कराने के लिए जोनल अधिकारी को निर्देशित किया। जोन-5 से मिला हुआ जोन-6 के आलम नगर वार्ड में स्थित तालाब जिसका अधिकांश भाग आस-पास के लोगो ने पटाई करके कब्जा कर लिया है, को महापौर  ने तत्काल क्षेत्रीय तहसीलदार को तालाब की पैमाईश करते हुए वास्तविक स्थिति से अवगत कराने एवं यदि कोई अवैध कब्जा है तो उसे हटाने के लिए भी निर्देशित किया। भ्रमण के अन्त में विक्रम नगर तिराहे पर एकत्रित क्षेत्रीय नागरिकों ने मा0 महापौर जी से एक गली के अन्दर सड़क बनाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया, जिसे महापौर जी द्वारा स्वीकार करते हुए शीघ्र सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।