उमस शुरू होते ही बिजली कटौती शुरू

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

राजधानी लखनऊ में उमस बढ़ने के साथ ही बिजली संकट शुरू हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में करीब 40 से ज्यादा जगहों पर बिजली के फॉल्ट हुए हैं। इसकी वजह से कई क्षेत्रों में बिजली कटौती हुई और लाखों लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का आरोप है कि इस बारे में जब उपकेंद्रों पर संपर्क किया गया तो वहां से कोई जवाब भी नहीं आया। जिसके चलते एलडीए आलामबाग के क्षेत्र पारा, नक्कास सहित शहर के दो दर्जन से अधिक क्षेत्रो में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती के सामना करना पड़ा।

ज्ञात हो कि लेसा में मौजूदा समय 127 उपकेंद्र है, जिसके माध्यम से करीब 11 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होती है। लेकिन पिछले दो दिन से लोगों के यहां समस्या बढ़ गई है। विकास नगर, कल्याण पुर और आलमबाग समेत कई इलाकों में रात को भी बिजली कटी थी। लखनऊ शहर की क्षमता अभी 1500 मेगावाट के करीब है लेकिन लोड एक हजार तक भी नहीं पहुंच पाया है। उसके बाद भी फॉल्ट होने की बड़ी वजह उपकेंद्रों का मरम्मत न होना बताया जा रहा है।एक चीफ इंजीनियर अभी लोड काफी कम है। क्षमता के 70 फीसदी तक भी लोड नहीं पहुंचा है। ऐसे में शटडाउन की समस्या नहीं है। बताया कि स्थानीय स्तर पर कोई फॉल्ट हुआ होगा। उसको जांच करने का आदेश जारी किया जाएगा।उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा बताते है कि हर बार उपकेंद्रों की मरम्मत की जाती है। लेकिन अभी तक की जो सूचना आ रही है, उसमें सही तरीके से काम नहीं किया गया है। इसकी वजह से यह समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर वह ऊर्जा मंत्री और नियामक आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे।