आगरा में खुले ,स्टेट ऑफ़ आर्ट उत्कृष्टता केंद्र। नेशनल चैम्बर


 


नए उद्योगों की हो सकेगी स्थापना ।

इससे रुकेगा प्रतिभा पलायन ।

मुख्यमंत्री एवं फिक्की को लिखे पत्र ।

हि वार्ता।आगरा

आज दिनांक 11 जून 2021 को चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि हमें यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में तीनस्टेट ऑफ़ आर्ट उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। 

चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगे अपने बयान में कहा की चैम्बर की मांग है कि प्रदेश में 3 उत्कृष्टता केंद्रों में से एक आगरा शहर को चुना जाये क्योंकि आगरा इस हेतु पात्र है।   चूँकि इन तीनों उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना राज्य सरकार  द्वारा फिक्की एवं आईआईटी कानपूर के सहयोग से की जाएगी।  नेशनल चैम्बर फिक्की की सम्बद्ध संस्था है।  अतः इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं फिक्की नई दिल्ली को पत्र लिख कर अनुरोध किया गया है कि आगरा प्रदेश का एक महत्वपूर्ण शहर है और यहां ताज संरक्षित क्षेत्र होने से उद्योगों पर लगी तमाम बंदिशों के कारण औद्योगिक विकास में यह काफी पिछड़ गया है।  अतः आगरा में औद्योगिक विकास की अति आवश्यकता है।  यह बहुत ही खुशी की बात है कि  राज्य सरकार आगरा में थीम पार्क परियोजना में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में विकसित करने की सहमति प्रदान की गई है।  आगरा में स्टेट ऑफ़ आर्ट उत्कृष्टता केंद्र खुलने से थीम पार्क परियोजना में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में विकसित करने  न केवल आसानी होगी बल्कि यह कार्य गति पूर्वक हो सकेगा।   

उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल  ने आशा प्रकट की है कि यदि आगरा में स्टेट ऑफ़ आर्ट उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हो जाती है तो  इससे  प्रतिभाओं का पलायन रुकेगा।  शहर का ब्रेन ड्रेन रुकने से आगरा एवं आसपास के क्षेत्र का निरंतर विकास होगा।  इस प्रकार अतीत में आगरा को ताजमहल के कारण जो औद्योगिक हानि हुई है,संभवत धीरे-धीरे उसकी भरपाई होना प्रारंभ हो जाएगी।