महामहिम के गाँव परौख का जूनियर स्कूल बना तालाब, 'आल इज वेल' बताने वालों का दावा धड़ाम।



हि.वार्ता। अजितप्रतापसिंह लालू

डेरापुर (कानपुर देहात) : महामहिम जी के पैतृक गांव परौंख में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संभावित कार्यक्रम को लेकर स्वच्छता के साथ ही अन्य तैयारियां तेज हैं, लेकिन बीते दिनों को हुई बारिश ने उनकी पोल खोल दी। प्राथमिक विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया। हालांकि, खंड विकास अधिकारी बब्बन रॉय ने मौके पर पानी को निकलवा कर जगह की साफ सफाई कराई।

बताते चले के आगामी 22 जून को राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम जेपी सिंह, सीडीओ सौम्या पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी गांव में चौपाल लगाकर इंतजाम देख चुके हैं। बीडीओ बब्बन राय के निर्देशन में 100 से अधिक सफाई कर्मी डटे रहे। जल निकासी के लिए नालियों की सफाई कराई गई। चोक नालियों को भी दुरुस्त कराया गया। झींझक, संदलपुर व डेरापुर के सफाई कर्मी बुलाए गए हैं। प्रतिदिन की रिपोर्ट जिलास्तरीय अधिकारी ले रहे हैं। गांव में विद्यालय परिसर में जलभराव पर बीडीओ ने जलनिकासी की व्यवस्था करने के साथ ही परिसर में मिट्टी भराई कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन कई गांव के सफाईकर्मियों को परौख में लगाने के साथ कई गांव में गन्दगी के अम्बर लगे है।