प्रबंध निदेशक का निरीक्षण,जेई निलम्बित,एसडीओं को चेतावनी

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड द्वारा आज चैक के 01 एमवीए के परिवर्तक स्थल के निरीक्षण के दौरान परिवर्तक की क्षति ग्रस्ता के लिए प्रथम दृष्टता दोषी अवर अभियंता दिनेश कुमार को निलम्बित और एसडीाओं को चेतावनी के निर्देश दिये।

प्रबंध निदेशक ने चैक डिवीजन स्थित नादान महल उपेकन्द्र में कल क्षतिग्रस्त हुए 01 एमवीए के परिवर्तक की क्षतिगस्तता की स्वंय स्थानीय स्थल पर निरीक्षण किया। प्रंबध निदेशक मध्याचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के साथ निदेशक तकनीकि एवं मुख्य अभियंता वितरण सिस लेसा भी मौजूद थे। प्रबंध निदेशक मध्यंाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा निरीक्षण के उपरान्त मुख्य अभियंता तिवरण सिस गोमती लेसा को यह पता लगाने के निर्देश दिए कि उपरोक्त प्रकरण में किसकी जबाबदेही बनती है। निरीक्षण में प्रथम दृष्टता यह पाया गया कि स्थानीय अवर अभियंता दिनेश कुमार इसके लिए जबाबदेह है। उन्होंनें इसके बाद अवर अभियंता दिनेश कुमार को निलम्बित करते हुए ट्राॅसफार्मर दुरूस्त तथा उक्त खर्च की प्रतिपूर्ति सम्बंधित अवर अभियंता के वेतन से करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में विजिलेंस की टीम के साथ बिजली चोरी के सन्देह में जगह जगह छापेमारी की गई जिसमें पाया गया कि परिवर्तक के क्षतिग्रस्त होने से बिजली चोरी हुई प्रंध निदेशक के निदेशक के निर्देश पर तीन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई।