रूरा में नहरों की पटरियों ,पुल दुकान ठेलियों पर पुलिस की कार्यवाही।



अजितप्रतापसिंह लालू

रूरा कानपुर देहात : थाना क्षेत्र में नहर पुल करने वाले लोगों के को चौकी इंचार्ज प्रभाकर सिंह ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक ठेलिया  कब्ज़ेदारो को खदेड़ा नहर पुल समेत अन्य नहरों की पटरियों पर पक्का चबूतरा, लकड़ी का खोखा रखने वाले व जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया था। कब्जा हटाने के लिए नहर विभाग ने कई बार इन लोगों से वार्ता भी की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ था। इस पर विभाग द्वारा एंटी भू-माफिया टीम के सहयोग से नहरों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को अंतिम नोटिस भेजकर तत्काल जमीन खाली करने के लिए कहा गया है। कब्जा न हटाए जाने की स्थिति में अभियान चलाकर बलपूर्वक कब्जा हटाया जाएगा। नोटिस मिलने के साथ ही कब्जाधारकों में हड़कंप मचा हुआ है योगेंद्र ¨सह ने बताया कि अभियान चलने पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

चौकी इंचार्ज प्रभाकर यादव ने बताया कि इस तरीके के अभियान जारी रहेंगे।