लोकतंत्र सेनानी संघ आगरा (ब्रज प्रान्त)ने आपातकाल के विरोध में मनाया ,काला दिवस।



आगरा।हि. वार्ता 

लोकतंत्र सैनानी संघ आगरा ( ब्रज प्रान्त आगरा ) ने आपातकाल के विरोध में आज 25 जून 21 को सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष पार्क आगरा में काला दिवस मनाया । बाहों पर काली पट्टी बांधी । मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश भाजपा के सह संघठन मंत्री श्री कर्मवीर सिंह - आगरा के विधायक श्री पुरुषोत्तम सिंह खंडेलवाल ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाये रखने के लिये आपातकाल लगाया । लाखों लोगों को जेल में ठूंसा । अत्याचार और उत्पीड़न किया । अनेक लोकतंत्र सैनानियों ने सत्याग्रह कर जेलें भर दीं और अंत में लोकतंत्र की जीत हुई ।            इस अवसर पर विभाग सह संघचालक श्री विजय गोयल ( speed ) श्री वीरेंद्र वार्ष्णेय सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी - चौधरी छिद्दी सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष लोकतंत्र रक्षक - सतीश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री पुरषोत्तम सिंह सिकरवार मंत्री ने किया व अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार जग्गा ने आभार व्यक्त किया । सायंकाल भाजपा की ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सभी सैनानियों का साल उड़ा कर सम्मानित किया । भाजपा आगरा के महानगर अध्यक्ष श्री भानु महाजन ने लोकतंत्र सैनानियों के प्रति कृतिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सत्ता में इन्हीं की बजह से हैं । आगरा के सांसद श्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि वह केंद्रीय स्तर पर लोकतंत्र के योद्धाओं का पूरा सहयोग करेंगे । आपातकाल के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में  सर्व श्री   नत्थी लाल - योगेंद्र जी -राजेश कुमार अग्रवाल -  बृजेन्द्र सिंह लड्डू - विजय जैन - संजय गोयल - कृष्ण गोपाल कपूर - अनिल पुरी - अशोक कोटिया - अर्जुन देव - नवाव सिंह - विपिन राजोरिया एवं देवेंद्र दुबे  आदि की सहभागिता रही ।