चिकित्सकों पर नाराजगी बर्दाश्त नहीं- आईएमए

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

इटावा। आई एम ए हाल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इटावा इकाई द्वारा आज मनाया गया डिमांड दिवस डॉक्टर और नर्सो के खिलाफ हो रहे वायलेंस को खत्म किया जाए और जीरो टोलरेंस का प्रावधान लाया जाए इस बात की सरकार से रखी गई डिमांड। आई एम ए की डिमांड पूरी ना होने पर काले कपड़े व काला बिल्ला लगाकर करेंगे करेंगे 18 जून को विरोध प्रदर्शन। मरीजों को नहीं होगी को यह सुविधा चालू रहेंगी ओपीडी केंद्र।

आज इटावा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा आईएमए हाल में डिमांड दिवस मनाया गया जिसमें बताया गया कि पूरे प्रदेश में इस महामारी के दौरान हमारे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ पर  लोग  व उनके साथ  हमारे प्रदेश के माननीय नेता लोग  जब और जहां चाहते हैं  वहां गुस्सा उतार देते हैं इन मुद्दों पर आई एम ई इन लोगों की वायलेंस पर जीरो टॉलरेंस रखते हुए आज हमने डिमांड दिवस मनाया है और आने वाली 18 तारीख को हम लोग इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमारा विरोध प्रदर्शन सांकेतिक होगा इस पर हम लोग काले कपड़े व काला रिबन बांधकर प्रदर्शन करेंगे लेकिन इस महामारी के दौरान मरीजों को कोई असुविधा नहीं होगी ओपीडी सुचारु रुप से चालू रहेगी।


रिपोर्ट- राजेश प्रजापति इटावा