पूरे देश में दी शहीद कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के आवाहन पर आज पूरे देश में एक साथ1.30 बजे सड़कों से लेकर संस्थानों तक कोविड शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इप्सेफ के अध्यक्ष बीपी मिश्रा और महामंत्री प्रेमचंद्र ने बताया कि भारत के सभी राज्यों में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

 उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया था महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने संस्थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया । प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण, परिवहन , नगर निगम, समाज कल्याण, गन्ना, विकास प्राधिकरण, सिंचाई, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा सहित सभी विभागों के मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के उपरांत सभी जनपद शाखाओ ने ज्ञापन भेजकर , प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से अनुरोध किया  कि सभी मृतक शहीदों के मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाए, सरकार द्वारा घोषित घ्50 लाख अनुदान राशि एवं उनके अन्य देयक का अति शीघ्र भुगतान किया जाए।   शशिकुमारमिश्र प्रदेश अध्यक्ष- उ प्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने बताया कि इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन आल इंडिया के आवाहन पर पूरे देश में कर्मचारी समाज व उनके संगठनों द्वारा कोरोना काल मे  कर्मचारियों की हुई आकस्मिक दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी निकायों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपुर, अलीगढ़,नवाब गंज उन्नाव  ,नगरपालिका हाथरस,देवरिया, आदि इकाइयों  पर आज दोपहर 1.30 बजे एक समय पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्रीउत्तर प्रदेश को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।