हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा । सुल्तानगंज बाजार कमेटी के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल के नेतृत्व में बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने मेयर के कैंप कार्यालय पर महापौर नवीन जैन से मुलाकात की। सुल्तानगंज बाजार कमेटी के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मेयर नवीन जैन को एक ज्ञापन सौंप कर सुल्तानगंज पुलिया के क्षतिग्रस्त धराशाई नालों के निर्माण के साथ नालों का सकरीकरण, नालों की तली झाड़ सफाई और फ्लाईओवर के नीचे की भूमि व चौराहे के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई गई। इस अवसर पर महापौर नवीन जैन ने सुल्तानगंज बाजार कमेटी के सभी पदाधिकारियों को 25 जून तक नालों की तली झाड़ सफाई नगर निगम द्वारा कराये जाने का आश्वासन दिया।
सुल्तानगंज बाजार कमेटी के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने बताया कि मानसून दस्तक देने वाला है। अगर नालों का निर्माण और तली झाड़ सफाई समय से नहीं की गई तो पूरा क्षेत्र ताल तलैया बन जाएगा। उन्होंने बताया कि मेयर द्वारा 25 जून तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है अगर ज्ञापन के बाद भी नियत समय में समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो कमेटी के पदाधिकारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
इस दौरान मुकेश अग्रवाल, हरिओम गोयल, श्याम गुप्ता, दीपक सॉरी, मनीष अग्रवाल, राजीव गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।