हिन्दुस्तान वार्ता।
इटावा जनपद में 4 जून को जिला जेल से रिहा होने वाले समाजवादी पार्टी युवजन सभा का नेता धर्मेंद्र यादव जिसने 5 जून को सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ एक जुलूस निकाला था। इस पर जांच करते हुए पुलिस ने कार्यवाही की, 39 लोगों को गिरफ्तार किया 30 गाड़ियां जब्त कर ली है। आज जब वह धर्मेंद्र यादव आत्मसमर्पण के लिए कचहरी पहुंचा तो गेट नंबर 3 से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुए इटावा एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 5 जून को निकाले गए काफिले में धर्मेंद्र यादव के साथ जितनी भी गाड़ियां थी उनकी फोटो और वीडियो की जांच करते हुए 200 लोगों पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था। आज जब कचहरी में धर्मेंद्र यादव कोर्ट में समर्पण के लिए जा रहा था हमारी पुलिस टीम ने गेट न 3 पर चेकिंग के दौरान पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम सहित आठ टीमें बनाई गई थी, जिसमें आज पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए इस 25000 के इनामी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही हैं अब तक 39 लोगों कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है और 30 गाड़ियां जब्त तक की गई है।
रिपोर्ट- राजेश प्रजापति इटावा
8630168600