टीकाकरण रोकेगा कोरोना की तीसरी वेवर : महापौर

 



प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

कोरोना संक्रमण की से जनता को बचाने को दिशा में उत्तर प्रदेश में टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 07ध्06ध्2021 आलमबाग, सिंगार नगर के निरंकारी आश्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने वैक्सिनेशन सेंटर का शुभारंभ किया, साथ ही महापौर ने वैक्सिनेशन कराने आये युवाओं और बुजुर्गों की हौसलाअफजाई करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

इस टीकाकरण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर  श्रीमती सयुक्ता भाटिया  ने कहा कि वैक्सिनेशन ही कोरोना से एक मात्र बचाव है। सरकार वृहद स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चला रही है, जगह जगह पर कैम्प लगाए गए है। जैसा कि लोग कयास लगा रहे है कोविड कि तीसरी वेव आ सकती लेकिन हमें उससे पहले अपना अपना टीकाकरण करवा लेना चाहिए जो हम सब कि सुरक्षा के लिए आवश्यक है । वैक्सिनेशन से ही कोरोना की तीसरी वेव को रोका जा सकता है, इसकी सभी लोग केंद्रों पर पहुँच कर वैक्सीन अवश्य लगवाए। महापौर ने आगे निरंकारी मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन समय में निरंकारी मिशन के इस मानव जीवन को बचने के लिए किये जा रहे इस प्रयास सराहनीय है, मैं आयोजको का आभार जताती हूँ। इस दौरान निरंकारी मिशन लखनऊ के जोनल इंचार्ज  रितेश टंडन ने कहा की निरंकारी मिशन सदैव समाज एवं सरकार के मानवता की भलाई व उत्थान के कार्यो में अग्रगणी भूमिका में रहा है फिर चाहे मेगा रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, निरंकारी डिस्पेंसरी, समाज के वंचित परिवार के बच्चो की पढाई में सहयोग आदि, साथ ही साथ इस आपदा एवं चुनौतीपूर्ण समय के दौरान राशन वितरण, कोविद केयर सेण्टर, ऑक्सीजन सिलेंडर, सरकार के सहयोग से टीकाकरण अभियान को संचालित करना । उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर स्वच्छता सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टन्सिंग एवं भारत साकार की गाइड लाइन्स का विशेष ध्यान दिया जा रहा, और वही हमारे सेवा दल  के भाई बहन निष्काम भाव से सेवा कर रहे है । हमे मीडिया ने इस टीकाकरण की सूचना जान मानस तक पहुंचाने में पूरा सहयोग दिया,  ताकि लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा सके। साथ ही, पिछले महीने, संत निरंकारी मिशन ने दिल्ली सरकार की मदद से सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ 1000 बिस्तरों वाली उपचार सुविधा शुरू की। उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन सक्रिय और नियमित रूप से विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक पहलुओं में योगदान देता है। संत निरंकारी मिशन, टीकाकरण केंद्र सोमवार से शनिवार, प्रातः 9 बजे से सायः 5 बजे तक 18 से 44 एवं 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों की सुविधा प्रदान करेगा। टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों  टीकाकरण केंद्र में आते समय अपने आधार कार्ड ले जाएं। इसी तरह के टीकाकरण केंद्र भारत के अन्य हिस्सों में संत निरंकारी सत्संग भवनों को आवंटित किए गए हैं। इस मोके पर डॉक्टर शाहिद रजा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, चंदरनगर, ने पूरे केंद्र की व्यवस्था और संचालन को देख अपनी प्र्सनता जाहिर कि और निरंकारी मिशन के कार्यो कि सराहना की ।