प्रेम शर्मा,लखनऊ।
लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री ने आज नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडनके सरकारी निवास पर भेंट की सामान्य चर्चा के बाद इस संदर्भ में नगर निगम लखनऊ की समस्याओं और आर्थिक स्थिति मृतक आश्रितों की समय पर नियुक्ति व तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा।नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया कि 2 दिन बाद नगर आयुक्त आएंगे तो उनसे चर्चा कर समस्याओं का निराकरण कराने का निर्देश दिया जाएगा।
लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के ज्ञापन में कर्मचारियों की लंम्बित देयता का भुगतान मृतक आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार नियुक्ति, कार्यदायी संस्थाओं के श्रमिकों को ईपीएफ एवं ईएसआई का लाभ, मार्ग प्रकाश विभाग एवं आरवआर विभाग में पूर्व से तैनात कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा वेतन प्रदान कराए जाने एवं वर्ष-2003 के पूर्व कर्मचारियों का विनियमितीकरण किये जाने की मांग रखी गई है। इसके अलावा नियमित कर्मचारियों के एक दिन के अवकाश अथवा विलंम्ब से आने पर 7 दिन का वेतन ना काटा जाये तथा सेवारत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अन्तर की धनराशि का भुगतान किये जाने की मांग शामिल है।