आर एस एस ब्रजप्रान्त ने धूमधाम से मनाया ,छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मदिवस।






आगरा।हिन्दुस्तान वार्ता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रजप्रान्त के तत्वावधान में जूम बेबीनार द्वारा आज  छत्रिपति महाराज शिवाजी के जन्म दिवस पर  - हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव - समारोह का आयोजन हुआ।

 संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख श्री अनिल जी ओवक ने शिवाजी के जीवन संघर्ष एवं उनकी नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डाला । शिवजी की कार्य कुशलता - कुशाग्र बुद्धि - देश भक्ति - कठोर परिश्रम - त्याग और राज्य संचालन पर विस्तार से बताया । राज्य व्यवस्था - कम धन पर कुशल नीति - यद्ध जीतने की पद्धति की प्रसंशा की । उनकी राष्ट्रीय दृष्टि प्रखर थी । शिवाजी दूध की तरह साफ व सूरज की तरह चमकीले सितारे थे । श्री ओक ने कहा कि यदि शिवाजी 5 - 6 वर्ष ओर जीवित होते तो अंग्रेज सफल नहीं होते । शिवाजी हम सबके लिए सदैब प्रेरणा के पुंज रहेंगे ।         प्रान्त संघ चालक माननीय श्री राजपाल जी ने शिवाजी के चित्र पर पुष्पार्चन किया । सभी स्वयंसेवक गणवेश में रहे । कोरोना नियमों का पूर्ण पालन किया गया । बौद्धिक से पूर्व गणगीत व एकांकी गीत प्रस्तुति हुए । घोष की ध्वनि के साथ धजारोहरण हुआ । मंच पर डा हेडगेवार व श्री गुरीजी के चित्र थे ।  सभी स्वयंसेवकों ने अपने घर में ही गणवेश पहनकर बेबीनार में भाग लिया । बौद्धिक के विंदु व फ़ोटो परस्पर प्रेषित किये ।