जलभराव की शिकायत पर पहुची महापौर नगर अभियंता को दिए निर्देश

 


प्रेम शर्मा,लखनऊं ।

मानसून भारी बारिश में जलभराव की समस्या के निस्तारण पर महानगर में म० सं० 122 पर  बरखा मेहता की शिकायत पर उनके घर पहुँच कर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि लोअर लैंड होने की वजह से बारिस में पानी भर जाता है, जिसे नगर निगम द्वारा पम्प लगवा कर पानी निकलवाया जाता है। महापौर ने नगर अभियंता मनीष अवस्थी को उक्त कॉलोनी की नाली को फैजाबाद रोड के नाले से जोड़ने के लिए निर्देशित किया। जिससे समस्या या स्थायी समाधान किया जा सके। 

इसके अतिरिक्त प्रातःकाल हुई बारिश के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया में जलभराव से निपटने के लिए समस्त जोनल अधिकारियों को फोन कर जलभराव वाले क्षेत्रो में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात समस्त जोनल अधिकारियों ने महापौर को बताया कि शहर में कही भी स्थायी जलभराव नही हुआ, जहाँ जहाँ भारी बारिश के बाद जलभराव की सूचना आयी वहाँ तत्काल टीम लगाकर कार्य कराया गया।