आगरा के अछनेरा ब्लॉक में योग शिविर का आयोजन किया गया।



सवांददाता, के,के,कुशवाहा

आगरा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान कर रही है भारत को योग गुरु बनाने का काम  दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में  योगा अभियान चलाया जा रहा है संस्थान के  c,e.o, पं दिनेश कुमार एवं जिला आगरा के जिला समन्वयक DC गया प्रसाद पांडे के द्वारा जिले के सभी ब्लॉकों में निशुल्क योग शिक्षा दी जा रही है जिससे ना केवल मानव स्वास्थ्य कल्याण होगा बल्कि शिक्षित बेरोजगारों को योग शिक्षित बना कर रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का काम भी कर रही है आगरा जिले के ब्लॉक अछनेरा में 15 दिन का निशुल्क योगा प्रशिक्षण का समापन किया गया है साथ ही संस्थान द्वारा योग प्रशिक्षण लिए हुए अभ्यार्थियों को 10 दिन बाद योग प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों में योग के प्रति जागरूकता बड़ी है संस्थान द्वारा 15 दिन  का निशुल्क योग प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षण लिए हुए अभ्यार्थी सभी विद्यालयों में जाकर सप्ताह में 1 दिन योगा सिखाएंगे जिससे छात्रों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी संस्थान का कहना है के लोगों को योगा अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए जिससे निरोग रहा जा सके अब गुणों से दूर रहा जा सके क्योंकि योगा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिनके द्वारा मनुष्य आत्मा से परमात्मा की ओर बढ़ सकता है और जीवन में प्रमादो से बचकर कामयाबी की ऊंचाइयों को छू  सकता है साथी ही अभ्यार्थियों  का यह भी कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार योग शिक्षित छात्रों को सहयोग करें उन्हें प्रोत्साहन दे उन्हें प्राथमिकता दें जिससे भारत को योग गुरु बनाने मैं सफलता हासिल हो सके पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्था द्वारा योग का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षित अभ्यार्थी योगा का 1 साल का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं जिससे आगे चलकर योग शिक्षा देने का कार्य कर सकें और भारत को योग गुरु बनाया जा सके  यह योगा प्रशिक्षण पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान लखनऊ के  गया प्रसाद योगाचार्य एवं योग शिक्षिका काजल प्रजापति

द्वारा समापन किया गया है तथा अभ्यार्थी रवि सतीश इंदौलिया प्रदीप सिंह सौरभ उपाध्याय जितेंद्र बंसल मोहित लवानिया गोवर्धन सिंह दीपक गर्ग योगेंद्र सिंह रवि विष्णु खुशबू आदि  उपस्थित रहे ।