प्रसिद्ध भागवत किंकर गोलोकवासी संत श्री सुरेश आचार्य जी ,के याद में गुरू पूर्णिमा उत्सव।


आगरा।हि.वार्ता

 प्रसिद्ध भागवत किंकर गोलोकवासी संत श्री सुरेश आचार्य जी महाराज की याद में एत्मादपुर लखनऊ आश्रम पर लखना मई एत्मादपुर आश्रम पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया।

आगरा सावरा परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक गोलोक वासी भागवत किंकर संत श्री सुरेश आचार्य जी महाराज की याद में भक्तों ने लखनामई आश्रम पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जिसमें दूर-दूर से गुरु के भक्त आए और गुरु की याद में भजन कीर्तन कर उन्हें याद किया 

संत श्री सुरेश आचार्य जी का जन्म 15 अक्टूबर सन 1955 को आगरा की तहसील एत्मादपुर के गांव चौकड़ा आवल खेड़ा में हुआ था मध्यम परिवार में जन्म लेने के बाद सुरेश आचार्य जी शुरू से ही भजन कीर्तन मैं अपनी रूचि रखते थे जिसके चलते वह एक प्रसिद्ध भागवत किंकर बन माता पिता गांव व क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते गुरु ने अपने प्राण 12 मई सन 2021 को त्याग दिए जिनकी याद में आज भक्तों ने लखना मई एत्मादपुर आश्रम पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया।

विजय सोलंकी

हिंदुस्तान वार्ता 

    आगरा