भारत विकास परिषद कीअन्नपूर्णा शाखा द्वारा जरूरतमंद परिवार की बिटिया की शादी का भव्य आयोजन।



आगरा। हिन्दुस्तान वार्ता

 शास्त्रों में हिंदुओं के लिए सोलह संस्कार बताए गए हैं और विवाह सबसे महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक है।दहेज की बढ़ती मांग और शादी समारोह की दिखावटी शैली के साथ मध्यम परिवारों के माता-पिता के लिए बेटी की शादी एक भारी बोझ बन गई है। परिषद जरूरतमंद परिवारों के मामले में विवाह का आयोजन समय-समय पर करता है। आवश्यक घरेलू सामान, कपड़े आदि का दान किया जाता है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ड्रग ऑफिसर अलीगढ़ श्री सर्वेसश मिश्रा जी ,इनकम टैक्स ऑफिसर आगरा श्री अजय दुबे जी, ब्रज प्रांत अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंघल जी , अन्नपूर्णा शाखा संरक्षक एवं मां की रसोई के संस्थापक श्री नेम कुमार जैन जी, प्रांतीय वित्त सचिव श्री सोमदेव सारस्वत, प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री तपन अग्रवाल, जिला चेयरमैन एवं शाखा संरक्षक धर्मगोपाल मित्तल, आगरा के प्रमुख व्यवसाई श्री हेमंत सिंघल, प्रांतीय दायित्व धारी श्री संजय बंसल जी एवं मुकुल गोयल जी द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर वैवाहिक समारोह की विधिवत शुरुआत की।

कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव श्री विनय गोयल जी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन शाखा कोषाध्यक्ष श्री विकास जैन जी द्वारा किया गया।

शाखा द्वारा बिटिया को कन्यादान में पलंग ,ड्रेसिंग के साथ लोहे की अलमारी ,वाशिंग मशीन ,एलईडी टीवी, मिक्सी, सूटकेस ,किचन के सभी बर्तन, साड़ियां एवं जेंट्स कपड़े, चादर ,सिलाई मशीन ,चार कुर्सी एवं टेबल ,चौकी एवं वैवाहिक कार्यक्रम की पूरी दावत की व्यवस्था  एवं विवाह के बाद होने वाली रस्मो के लिए एक सम्मानजनक राशि प्रदान की

कार्यक्रम संयोजक रहे श्री नेम कुमार जैन ,हेमंत सिंघल,संजय बंसल जी, अंकित बंसल जी, अभिषेक सिंघल, सोनू बंसल, विक्की गोयल, जिग्नेश शाह, अनूप वाष्णैय, रीता मित्तल ,विष्णु अग्रवाल का कार्यक्रम में दुपट्टा पहना कर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम की व्यवस्था महिला संयोजिका श्रीमती चमन वाष्णैय जी एवं श्रीमती रीता मित्तल ने संभाली।

धर्मगोपाल मित्तल ,

 जिला चेयरमैन एवं संरक्षक (अन्नपूर्णा) की सराहनीय भूमिका रही।