जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू, सीएमओ ने जागरूकता के लिए आईईसी का किया उद्घाटन।




आगरा, 11 जुलाई 2021

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर रविवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया। जिसमें स्टाफ नर्स को प्रसव पश्चात लगने वाली आईओसीडी के लिए प्रेरित किया।

जनसंख्या दिवस का शुभारंभ प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लखनऊ मुख्यालय पर पूर्वान्ह 11:30 बजे किया गया। जिसका आनलाइन लाइव प्रसारण किया गया। आनलाइन प्रसारण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के कार्यों की सराहना की गई एवं आने वाले समय में डिजिटल हेल्थ के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण, स्थिरीकरण एवं कल्याण की दिशा में सबका साथ लेकर प्रदेश को आगे बढाने का सन्देश दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आगरा में आनलाइन प्रसारण के दौरान डा. आरसी पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीके शर्मा व डा. जनार्दन बाबू , जिला कार्यक्रम प्रवन्धक कुलदीप भारद्वाज , टीसीएचआईसी  (पी एस आई) से शरद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

सीएमओ डॉक्टर आर.सी. पाण्डेय ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस दो पखवाडों में आयोजित किया जा रहा है। दम्पत्ति सम्पर्क पखवाडा-27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित हुआ और 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडा के अन्तर्गत चरणबद्ध रुप से आयोजित किया जायेगा। दंपत्ति संपर्क पखवाड़े में लाभार्थियों की लाइन लिस्ट ब्लॉकवार बनाई गई और 11 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में ‘‘बास्केट आफ च्वाइस’’ के अन्तर्गत  परिवार कल्याण सेवायें लाभार्थियों को प्रदान कराई जायेगीं। तद्नुसार उपरोक्तानुसार चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में ब्लॉक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।  

इसके साथ ही सीएमओ डॉक्टर आर.सी. पाण्डेय ने जनसँख्या नीति के साथ सीएमओ कार्यालय से जनसँख्या पखवाड़ा का उदघाटन किया व आईईसी का विमोचन किया। उन्होंने सेवा प्रदायिगी पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु प्रति आशा नसबंदी, कॉपर टी , प्रसव पश्चात कॉपर टी , अन्तरा आदि का लक्ष्य दिया।

जगनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन हुआ।