गुरूपूर्णिमा के शुभअवसर पर आंवलखेड़ा गायत्री तपोभूमि पर भारी संख्या में आये भक्तगण।



आगरा ।हिन्दुस्तान वार्ता

आंवलखेड़ा गायत्री तपोभूमि में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब।कोरोना की वजह से गुरु पूर्णिमा का रंग फीका रहा।

आगरा की तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत आवल खेड़ा में स्थित गायत्री तपोभूमि में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।कहीं ना कहीं कोरोना ने गुरु पूर्णिमा का रंग भी फीका कर दिया ।गायत्री तपोभूमि आवल खेड़ा में हर वर्ष की तरह हवन यज्ञ का आयोजन सुबह 7:30 बजे तक पूर्णाहुति के साथ हुआ, वही 7:30 बजे के बाद व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों से कह दिया गया कि अभी भक्तजनों को केवल एक आहुति में ही हवन संपन्न कराया जाए, जिसके चलते जहां हर बार हवन यज्ञ के लिए भक्त जनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती थी, आज वह हवन यज्ञ में खाली खाली रहा। व्यवस्थापक घनश्याम देवघाना बताया कि इस बार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय लोगों के लिए खिचड़ी की जगह हलवा बनवा दिया और मंदिर के गेट पर रखकर स्थानीय लोगों में वितरण करा दिया। कोरोना के मद्देनजर इस बार मंदिर प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था नहीं की। कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के नियमों को पालन करने में परेशानी आती है। बाहर से आए लोगों के लिए खाने व रहने की पूरी व्यवस्था है। थाना प्रभारी बरहन बहादुर सिंह ने मंदिर प्रशासन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ।आवल खेड़ा चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह एसआई पतंजलि एवं ट्रैफिक पुलिस आगरा व महिला कांस्टेबल भी मंदिर परिसर में व मंदिर के बहार सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किये हैं।

बाईट- व्यवस्थापक घनश्याम देवघाना।

बाईट -भक्त रमेश पटेल सूरत।

विजय सोलंकी

हिन्दुस्तान वार्ता

   आगरा