धर्म के नाम पर एवं मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ा जनता को भरमा रही है..मोदी-योगी सरकार :आगरा में कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन




- कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया सड़कों पर प्रदर्शन।

- तांगा-रिक्शा चला..महंगाई का किया कड़ा विरोध।

 - पेट्रोल डीजल की बढ़ती दरों को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।

 - प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई नोकझोंक और धक्का-मुक्की ।

आगरा।हि. वार्ता (धर्मेन्द्र कु.चौधरी)

 उप्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज जिला - शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने प्रतापपुरा चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा से खाद्य पदार्थों, घरेलू गैस, पैट्रोल, डीजल के बढ़ते मूल्यों के विरोध में तांगा रिक्शा रैली निकालकर कड़ा विरोध किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि आज महंगाई आरएसएस भाजपा नेताओं की खासमखास बन गई है, रोजाना सरसों का तेल, सब्जी, दाल आटे के मूल्य सुरसा की तरह बढ़ाए जा रहे हैं, मोदी सरकार ने जमाखोरी व कालाबाजारी से निबटने वाले कानून धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करके उद्योगपतियों को जनता को लूटने का खुला लाइसेंस प्रदान कर दिया है।

श्री मीनू ने कहा कि कांग्रेस इस जनविरोधी सरकार के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान शुरू करेगी, और जनता को इस सरकार से निजात दिलाएगी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि मोदी - योगी दोनों ही आम जनता को धर्म, हिन्दू मुस्लिम, नकली राष्ट्रवाद की अफीम का नशा पिलाकर भरमाने में लगे हुए हैं। महंगाई, घरेलू गैस, पैट्रोल, डीजल के रोजाना मूल्य बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन इनके पास जनता से जुड़े इन मुद्दों पर कार्यवाही करने के लिए समय नहीं है।

श्री चिल्लू ने कहा कि आरएसएस, मोदी - योगी सरकार चुनाव में भाजपा को सत्ता में कैसे लाया जाए, इसके लिए चिंतन शिविर आयोजित कर रहे हैं, लेकिन आज तक आरएसएस भाजपा नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पर एक शब्द भी नहीं बोला है, जो कि इनके जनता को हकीकत चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करती हैं।

चिल्लू ने कहा कि जनता को हिन्दू मुस्लिम, नकली राष्ट्रवाद, जैसे मुद्दों से कुछ भी लेना देना नहीं है, जनता को सिर्फ सुरसा की भांति बढ़ रही महंगाई, बैरोजगारी से छुटकारा चाहिए, जिसमें कि मोदी योगी सरकार पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई हैं।

रैली में कांग्रेस जनों ने मोदी योगी सरकार के विरुद्ध जबर्दस्त नारेबाजी की।

कांग्रेस जनों को भारी पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करके प्रतापपुरा पैट्रोल पम्प पर ही रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया, जिसके विरोध में कांग्रेस जनों ने सड़क पर ही बैठकर धरना दिया।

धरना स्थल पर बढ़ती मंहगाई, घरेलू गैस, पैट्रोल डीजल में की गई मूल्य वृद्धि को अविलंब वापिस लिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम चतुर्थ श्री विनोद कुमार को भेंट किया।

विरोध प्रदर्शन में पश्चिमी उप्र व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनोद बंसल,  पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, डा मधुरिमा शर्मा, यशपाल राणा एडवोकेट, अजहर वारसी, गौरव शर्मा, बिलाल अहमद,पीसीसी सदस्य मुन्नालाल वर्मा, हारून रशीद कुरैशी, नंदलाल भारती, सी एम पाराशर, प्रमोद कुमारी कुशवाह, अतुल यादव, राजीवगुप्ता,मुन्ना मिश्रा, विनोद जरारी, ओम प्रकाश सिकरवार, जितेंद्र शर्मा, राजकिशोर श्रीवास्तव, हेमंत चाहर, गीता सिंह, आई डी श्रीवास्तव, शिल्पा दीक्षित, रामप्रकाश बघेल, अनिल शर्मा,  संतोष चौधरी, तरुण सागर, रजनीश मेहता, कपूर चंद रावत, प्रदीप जैन सीए, सलीम उस्मानी, शाहिद खान, चंद्रमोहन जैन, शाहिद अहमद, शाइस्ता बेगम, अनिल विदोलिया, स्वरूप राम चंसोरिया, संजू दिवाकर, कमल सागर, रमेश पहलवान, राजू माहौर, इरफान मेव, वासित अली, नासिर कुरैशी, ललित त्यागी, हबीब कुरैशी, महेन्द्र सिंह तिलक, आदि कांग्रेस जन शामिल थे।