जबलपुर के विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयुषी,अंकिता,मदन और प्रचिती को मिली बीस-बीस हजार की प्रोत्साहन राशि।

 



-विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के भूगर्भशास्त्र विभाग द्वारा 'सुब्बा राव मेमोरियल स्कोलरशिप' के लिए सर्वोच्च मेरिट के आधार पर किया गया चयन। 


जबलपुर (मध्यप्रदेश)।हिन्दुस्तान वार्ता

 शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के भूगर्भशास्त्र विभाग द्वारा विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर डॉ जी सुब्बाराव की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री जी नारायण राव द्वारा 2007-08 में स्थापित किए गए  "प्रोफेसर जी सुब्बा राव मेमोरियल स्कोलरशिप फण्ड" से प्रत्येक वर्ष विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों की मेरिट सूची में से सर्वोच्च मेरिट के दो विद्यार्थियों को चयनित कर स्नातकोत्तर प्रवीयस ईयर और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष दोनों में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

         इसी के तहत् भूगर्भशास्त्र विभाग से सत्र 2020-2021 में चयनित पहले स्थान के लिए मदन साहू, द्वितीय स्थान के लिए प्रचिती भट्ट को‌ और सत्र 2019-20 में चयनित प्रथम स्थान के लिए आयुषी कोचर व द्वितीय स्थान के लिए अंकिता बागरी को 16 जुलाई को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ए एल महोबिया,भूविज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ बी एस राठौर,भौतिक विभाग के प्रोफेसर डॉ एस के पाण्डेय द्वारा बीस-बीस हजार की चैक स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।वहीं इस पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ए एल महोबिया,भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भूतपूर्व महानिदेशक व प्रख्यात भूवैज्ञानिक श्री एन के दत्ता, महाविद्यालय के समस्त भूगर्भशास्त्र विभाग परिवार विभागाध्यक्ष डॉ बी एस राठौर, डॉ संजय तिगनाथ, डॉ डी के देवलिया, डॉ मीनाक्षी कपूर, डॉ सुनील नागे, डॉ शान्ति लाल भारती,श्री ईश्वर दांगी,श्री ए के नेमा, श्रीमती रोहिनी सिंह, कर्मचारी स्टाफ श्री शशिकांत दुबे,श्री बृजेश श्रीवास्तव व श्री राजरूप कुशवाहा सहित सभी शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं प्रोत्साहन राशि प्राप्त विद्यार्थियों ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को देते हुए सभी का आभार जताया।