ऑन-लाइन अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के मंच पर, देश- विदेश के कलाकार बिखेर रहे रंग।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा आयोजित ऑन-लाइन इंटरनेशनल ताज रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

 जिसका वर्चुअल उद्घाटन समारोह शुक्रवार को राज रोयल्स गार्डन, सिकंदरा पर किया गया।

सर्वप्रथम फेसबुक लाइव के माध्यम से उद्घाटन नटराज के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें शामिल हुए मुख्य अतिथि डॉ राहुल राज, विशिष्ट अतिथि डॉ हिरदेश चौधरी एवं लालाराम तैनगुरिया । 

कोलकाता से शामिल हुईं महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर अर्पिता विश्वास ।

प्रतियोगिता में आज अलंकृता दत्ता एवं देवाश्रिता दास दोंनों ने करीब 2 घंटे की शानदार भरतनाट्यम प्रस्तुति देकर सभी को अचंभित कर दिया, डॉ राहुल राज ने कहा कि महामारी की इस विभीषिका के बाद केवल कलाकार ही हैं जो अपनी कला के माध्यम से इस पृथ्वी पर मुस्कराहट बिखेर सकते हैं, डॉ हिरदेश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार को कलाकारों को प्रोत्साहित करना चाहिए तभी हमारी सांस्कृतिक विरासत सम्रद्ध होगी । संस्था के मार्गदर्शक नितेश शर्मा, वाराणसी से रविकांत मिश्रा, राजकुमारी पाराशर, टोनी फास्टर, एस के बग्गा, हरीश लालवानी, ममता पचौरी, संघमित्रा बंगाल, रेखा शर्मा, राजदीप ग्रोवर, रश्मि कुलश्रेष्ठ, रेखा साहनी, प्रिया श्रीवास्तव, भावना शर्मा, इंद्रा सारस्वत, निपा बासु, श्रुति सिन्हा, रोहित कात्याल, अंजलि स्वरूप आदि ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कलाकारों को प्रोत्साहित किया, कार्यक्रम संयोजक अलका सिंह ने बताया कि कोविड -19 की वजह से यह अॉन-लाइन कार्यक्रम पिछले तीन महीने से स्थगित कर दिया गया था अब फिर से कलाकार अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से सभी का मन मोहने के लिए तैयार हैं, एनटीए आगरा एवं अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के पेज एवं ग्रुपों पर 5 जुलाई तक लगातार शाम 7 बजे से 9 बजे तक प्रतिदिन देश विदेश के कलाकारों की कला का प्रदर्शन करेंगे एवं 6 जुलाई को समापन समारोह एवं 7 जुलाई को ज़ूम मीटिंग पर अंतर्राष्ट्रीय कला गुरुओं एवं मार्गदर्शकों द्वारा समीक्षा के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होगा।