- एनसीसी सीनियर डिवीजन में मिला बेस्ट कैडेट अवॉर्ड।
छतरपुर।हिन्दुस्तान वार्ता
शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय में गुरुवार को एनसीसी बेस्ट कैडेट अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल आर के गोयत के द्वारा सीनियर डिवीजन में बेस्ट कैडेट के लिए शासकीय बालिका महाविद्यालय एनसीसी की अंडर ऑफिसर रूपाली शिवहरे पुत्री श्री जागेश्वर शिवहरे को ग्रुप लेवल बेस्ट कैडेट के लिए 20,000 रुपये व यूनिट लेवल बेस्ट कैडेट के लिए 3,000 हजार रुपए की पुरुस्कार राशि से पुरुस्कृत किया गया।वहीं शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की 2/25 एनसीसी के अंडर ऑफिसर योगेन्द्र कुशवाहा पुत्र श्री नोनेलाल कुशवाहा को यूनिट लेवल बेस्ट कैडेट के लिए 3,000 की पुरस्कार राशि से पुरुस्कृत किया गया।जूनियर डिवीजन में शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल नंबर टू छतरपुर के अजय बाजपेई और केन्द्रीय विद्यालय की शुभाक्षी सिंह को भी यूनिट लेवल बेस्ट कैडेट के लिए 3-3 हजार की पुरस्कार राशि से पुरुस्कृत किया गया।
रूपाली ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एनसीसी में ऑल इंडिया थल सेना शिविर 2019 निशानेबाजी,एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं राष्ट्रीय ट्रेकिंग शिविर आदि उपलब्धियां भी प्राप्त कर चुकी हैं।वहीं योगेन्द्र ने बताया कि वह ऑल इंडिया थल सेना शिविर 2019 निशानेबाजी,गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2021 में चयनित,इंटर ग्रुप शूटिंग कंपीटीशन (आईजीएससी) एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर आदि में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेट का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।वहीं रुपाली और योगेन्द्र ने एनसीसी को गर्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें कैडेट्स कुछ अलग ही अनुशासित जीवन जीना सीखते हैं।सभी कैडेट्स एकता एवं अनुशासन में रहकर भाईचारे की भावना का विकास करते हैं।किसी भी माहौल के अनुकूल ढलना,सम्पूर्ण भारत के दोस्त बनाना एवं उनकी संस्कृति जानना,देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होना,अच्छे कामों के लिए मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन मिलता भी मिलता है एवं अनगिनत गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी मिलता है।जिससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।उनका कहना है कि एनसीसी से उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक क्रान्तिक परिवर्तन हुआ है।वहीं 25 एम पी बटालियन सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय,लेफ्टिनेंट कर्नल आर के गोयत,महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ डी पी शुक्ला, गर्ल्स काॅलेज प्राचार्य डाॅ शशिप्रभा परिहार,महाराजा महाविद्यालय 2/25 एनसीसी के कैप्टन डाॅ आर पी कुम्हार,गर्ल्स काॅलेज बालिका एनसीसी की केयरटेकर डाॅ पूर्णिमा रावत ने गर्व महसूस करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।