पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।



हिन्दुस्तान वार्ता।राजेश प्रजापति

इटावा।आज दिनांक 3 जुलाई 2021 को कांग्रेस पार्टी इटावा द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा को दिया

जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि पिछले कई महीनों से डीजल पेट्रोल तथा घरेलू गैस की कीमतों मैं बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा एवं परेशानियां दी हैं जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य एवं आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार डीजल पेट्रोल तथा घरेलू गैस की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पादन शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर देश की जनता को लूटने का काम कर रही है आज से 7 साल पहले मई 2014 में घरेलू गैस की कीमत ₹410 प्रति सिलेंडर हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार ने बढ़ाकर घरेलू गैस की कीमत ₹864 प्रति सिलेंडर कर दी है जो दोगुने से भी अधिक है इसके साथ ही भाजपा सरकार ने घरेलू गैस पर सब्सिडी खत्म कर और मूल्यवृद्धि कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है मई 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल थी तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने पेट्रोल की कीमत ₹70 प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत ₹56 प्रति लीटर हुआ करती थी आज जून 2021 में कच्चे तेल की कीमत घटकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 डॉलर प्रति बैरल है तब भाजपा सरकार में पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत ₹90 प्रति लीटर से भी अधिक हो गई है

शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने पिछले 33 दिनों में डीजल की कीमत ₹8 प्रति लीटर तथा पेट्रोल की कीमत में ₹9 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर देश की जनता के साथ धोखा किया है मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद कर ₹9 20 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर ₹3 46 पैसे प्रति लीटर था पिछले 7 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद कर ₹32 90 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर ₹31 80 पैसा प्रति लीटर कर देश की जनता के साथ धोखा देने का काम किया

ज्ञापन में प्रमुख रूप से फजल युसूफ खान ,उदय भान सिंह, वाचस्पति दुबे ,हनसमुखी संखवार ,कोमल सिंह कुशवाहा आरबी सिंह पाल ,संजय दोहरे, आलोक यादव ,अरुण यादव, नासिर जलील ,शिवम तिवारी, आनंद वर्मा ,जितेंद्र सिंह पाल, आसिफ जादरान ,सचिन संखवार मोहन लाल प्रजापति ,कमलेश वर्मा ,कमला वर्मा ,पदम दुबे अनंतराम ,सुबोध यादव ,राम दीक्षित ,मनोज कुमार वर्मा, अतुल मिश्रा ,शिवम तिवारी सुनील संखवार ,चंद शेखर कुशवाहा ,एजाज अहमद खान, अवनीश वर्मा, शोजब रिजवी ,मोहसिन अली, मोहम्मद सलाउद्दीन ,सचिन तिवारी मोहम्मद काशिफआदि लोग उपस्थित रहे।