आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 3 यात्रियों की मौत, लगभग 30 यात्री घायल।



- नेशनल हाइवे (NH2 ) पर थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत बिरारी गाँव के पास की घटना।

हिन्दुस्तान वार्ता।

इटावा जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस (UP 80 ET 2507) जो कानपुर से आगरा की ओर जा रही थी अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिसमें बच्चे समेत 3 सवारियों की घटनास्थल पर मौत हो गई और लगभग 30 सवारियां घायल हो गई। 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि कानपुर से आगरा की ओर एक रोडवेज बस जा रही थी स्पीड अधिक होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और एक सामान लदे हुए ट्रक में जा टकराई। यह घटना लगभग 2 बजे की है। जिसमें 3 यात्रियों के हताहत होने की सूचना है और लगभग 30 यात्री घायल है जिनमें गंभीर घायलों को सफाई रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा यातायात सामान्य कर दिया गया है। सभी घायलों का उपचार पुलिस के सहयोग से करवा रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर नींद के झोंके में भी हो सकता है। जाँच का विषय है। बस की एक साइड अधिक डैमेज हुई है इसलिए एक तरफ की सवारियों को ज्यादा चोट पहुंची है।

कानपुर से आगरा की ओर जा रहे यात्री शिव शंकर मिश्रा और अमित गुप्ता ने बताया की गाड़ी बहुत गति की स्पीड में थी जिससे ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया उसको कई बार रोकने का भी प्रयास किया गया। इसके बावजूद भी कंडक्टर ने गाड़ी नहीं रुकने दी और तेज गति से चलता रहा जिसके बाद खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जब यह घटना हो गई है घटना लगभग 2:00 बजे की है तब उसमें आधी सवारियां सो रहीं थी।

रिपोर्ट- राजेश प्रजापति इटावा