शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर ने धूम- धाम से मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस।


मोदी नगर । हिन्दुस्तान वार्ता

15 अगस्त शहर कांग्रेस कमेंटी मोदीनगर के तत्वाधान शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूम धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया । ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रीयगान प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति गीत  प्रस्तुत किए और कार्यक्रम का  कुशल संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव नन्द किशोर शर्मा ने किया ।

रविवार को स्वंत्रता दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशाीष शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान प्रस्तुत किया अर्जुन प्रजापति  व मनीष कुमार द्वारा देश भक्ति गीत गाकर समाबांध दिया और अन्नया व जीया द्वारा देश भक्ति की कविता सुना कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की वीर सपूतों के बलिदान के बदौलत हम आज आजाद भारत में सांस ले रहें है। जिसमें हर वर्ग हर जाति धर्म के लोगों का कभी न भूलायें जाने वाला त्याग व सम्पर्ण रहा। जिनकी बदौलत आज हमारा देश इन बुलंदियों पर पहुँचा की हम सुई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण कर रहें है। लेकिन वर्तमान सरकार ने राजहट के कारण देश के लोकतांत्रिक मूल्य तथा भाईचारे को तहस नहस कर दिया है आज मंहगाई, बेरोजगारी के कारण गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र व नौजवान सरकार की गलत नितियों के कारण परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने का कार्य करना है । शहर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसजन कांग्रेस की नितियों को जन जन तक पहुँचाने के कार्य में जुट जाये ।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि कई दशक कांग्रेस को अंग्रेजों से राज छिनने में लग गए और अब कांग्रेसजनों को ऐसी पार्टी से राज लेना है, जिससे आज पूरा देश त्रस्त है जिसकी करनी- कथनी में अन्तर है, जो पार्टी अमिरों का ख्याल रखती और बाकियों का शोषण कर रही है ऐसी भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा बाहर का रास्ता दिखाना है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष त्यागी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान प्रकोष्ठ महासचिव सुनील शर्मा, शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मंजुला शर्मा, आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि यदि देश में शोषण से उभरना है, तो भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकना है ।

कार्यक्रम के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर द्वारा विगत दिवस हुए बढती  महगांई को लेकर हुए पैदल मार्च मे उत्कृष्ट कार्य के लिए शारदा सैन शहर महासचिव, बीना ठाकुर शहर सचिव, निर्मल पाॅल , शिवम शर्मा, आकाश वर्मा, अर्जुन प्रजापति, अमन प्रजापति, मनीष को कांग्रेसजनों द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर मुख्य रूप से जोगेश नेहरा राष्ट्रीय सचिव किसान विभाग, शहर प्रवक्ता डा0 जे0 पी0 सिंह, शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, रवि सिंह, पंकज सोई, राकेश गर्ग, शहर महासचिव शारदा सैन, शहर सचिव गुलबीर, बीना ठाकुर, ममता शर्मा, इन्द्रा शर्मा ,  ईशांत सहगल, प्रमोद ढौलिया, अभय शर्मा, निर्मल पाॅल, सलमान नकवी, अनूप ठाकुर, पवन कोरी,  अशोक शर्मा, मुकुल शर्मा, नीरज उपाध्याय, अजय कुमार, राम प्रवेश शर्मा वार्ड अध्यक्ष, पुनीत सोनी, अरमान मेहदी, यश शर्मा, प्रियदर्शनी शर्मा एड0 , सुनील वत्स, अनिल अरोड़ा काले, वेदप्रकाश कोरी, एंजल पाल, नईम खान अध्यक्ष कामगार कांग्रेस, शिवम त्यागी, शरद रोहिल्ला, रामकिशन शर्मा, सत्यवीर त्यागी, शिवसागर पांडेय, शोरबा खान, गोपाल शर्मा, सतीश गौतम,  अरूण शर्मा, प्रमोद सिंघल, विकास, राजन कुमार, रोहित सिंह अध्यक्ष सेवादल यूथ, जसमीत सिंह, शिव सिंह, शिवम शर्मा, लक्ष्य चौहान, दिपाशु चौधरी, आशीष चौधरी, अमन शर्मा, सत्यवीर शर्मा, विनय कुमार, गरिमा, जीया , अन्नया , उज्ज्वल , नक्ष शर्मा,  आरव शर्मा, अमन प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, मनीष कुमार, अरूण कुमार सहित सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे ।